बुधवार, 27 जनवरी 2016

पर दोस्ती जैसा कोई, रिश्ता नहीं होता

                दोस्ती

स्वर्ण के जैसा कभी, जस्ता नहीं होता ।

मौत के जैसा कोई , फरिश्ता  नहीं होता ।।
वैसे तो सारे विश्व में , रिश्ते हजार है,
पर दोस्ती जैसा कोई, रिश्ता नहीं होता ।।


......कृपया अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बाक्स में अवश्य करें।